नासा (NASA) मंगल मिशन 2020

नासा मंगल मिशन नासा (NASA) के पर्सवीरसं रोवर (Perseverace Rover) को मंगल ग्रह पर भेजा जायेगा तथा उसके साथ इगनटी हेलीकाप्टर (Ingenuity Helicopter) भी भेजा जायेगा



नासा (NASA) मंगल मिशन 2020


NASA मिशन से जुडी रोचक बाते

कितना समय लगेगा मंगल तक पहुचने मे 

नासा के मंगल मिशन का प्रक्षेपण जुलाई माह 2020 मे किया गया तथा इसे मंगल तक पहुचने मे लगभग 7-8 माह का समय लगेगा।

नासा (NASA) मंगल मिशन 2020

क्या खास है मिशन मे

पर्सवीरसं रोवर मे सात सांइसटिफिक उपकरण लगे है। जो मंगल सतह की जांच करेगें। इसमे 23 कैमरे लगे है तथा आवाज रिकोडर् माइक्रोफोन लगे है जो मंगल ग्रह के आवज को पहली बार पृथ्वी पर भेजेगा  तथा हेलीकाप्टर के द्वारा कुछ ऊचाई कि तस्वीर ली जायेगी।

भारतीय क्नेकशन नासा 

हेलीकाप्टर Ingenuity का नाम अमेरिकी भारतीय स्टुडेंट वनीजा रूपानी अमेरीकी प्रतियोगिता के माध्यम से सुझाया था।

मिशन का मुख्य उद्देशय 

मिशन का मुख्य उद्देशय मंगल ग्रह पर जीवन का पता लगाना तथा भविष्य के मिशन के लिए अनुकुल  स्थान कि तलाश करना है।

नासा (NASA) मंगल मिशन 2020

SOURCE BY NASA: https://mars.nasa.gov/mars2020/

यह लेख हिन्दी मे लिखा गया है किसी भी टाइपिगं गलती के लिए आप हमे सुचित कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments